सिनेमा/मनोरंजन/फैशन


  • चिरंजीवी ने कैंसर पीड़ित होने की खबरों का किया खंडन(17:11)
    मुंबई, 4 जून (आईएएनएस)| तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी ने कैंसर से पीड़ित होने की खबरों का खंडन किया है। दिग्गज अभिनेता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तेलुगू भाषा में एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कैंसर से ज?ड़ी खबरों को अफवाह बताया।
  • विख्यात रंगकर्मी आमिर रजा हुसैन का 66 वर्ष की आयु में निधन(00:49)
    सौरीश भट्टाचार्य
    नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस) 'बाहुबली', 'आरआरआर' और अब आने वाली 'आदिपुरुष' जैसी बड़े पर्दे की फिल्मों से बहुत पहले आमिर रजा हुसैन की रचनात्मक शक्ति ने भारत को 'द फिफ्टी डे वॉर' के जरिए एक मेगा नाट्य निर्माण का अनुभव कराया, जिसे वर्ष 2000 तक किसी भी पैमाने या दृष्टि से दोहराया नहीं गया।
  • 'नेवर हैव आई एवर' की सफलता को पूर्णा ने किया डिकोड(19:11)
    नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)| 'नेवर हैव आई एवर' का अंतिम सीजन नेटफ्लिक्स पर 8 जून को आ रहा है। अभिनेत्री पूर्णा जगन्नाथन ने इसकी सफलता के पीछे के कारण को डिकोड किया है। वो लोकप्रिय टीनएज कॉमेडी सीरीज में नलिनी विश्वकुमार की भूमिका निभा रही हैं।