करन से लेकर ब्रूक तक, अपेक्षाओं के बोझ से महंगे खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावित(12:49) अविनाश कुमार आतिश नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फ्रेंचाइजी हर बार विदेशी खिलाड़ियों से जिताने वाले प्रदर्शन की उम्मीद में उन पर काफी पैसा खर्च करते हैं। लेकिन साल दर साल यह साबित हो गया है कि ये महंगे क्रिकेटर अपने ऊंचे प्राइस टैग के बोझ तले टूट जाते हैं और धन वर्षा करने वाले इस लीग में प्रदर्शन करने में असफल होते हैं।
ये हैं आईपीएल 2023 के टॉप सिक्स प्लेअर(11:08) नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)| इंडियन प्रीमियर लीग का 2023 सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस दौरान कुछ रोमांचकारी क्षण और कुछ एकतरफा खेल देखने को मिला है। जहां बहुत सारे बल्लेबाजों ने अपने स्ट्रोकप्ले से चमक बिखेरी है, वहीं कुछ गेंदबाज ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अपनी विविधताओं और गति से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है।
गावस्कर का धोनी का ऑटोग्राफ लेना, सबसे यादगार पल(10:57) अविनाश कुमार आतिश नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)| इंडियन प्रीमियर लीग खिलाड़ियों के असाधारण प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। मौजूदा 2023 सीजन में भी कुछ अद्भुत क्षण आया है, जब खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकोंे को दातों तले अंगुली दबाने को मजबूर कर दिया। टूर्नामेंट में प्रशंसकों ने दिल को छू लेने वाले पलों का आनंद लिया और कई ऐतिहासिक घटनाएं भी देखी।
सुपर संडे से तय होगा टीमों के आईपीएल प्लेऑफ के भाग्य का फैसला(10:36) मुंबई, 21 मई (आईएएनएस)| प्रारंभिक दौर के सिर्फ दो मैच शेष होने के साथ आईपीएल का 2023 सीजन एक रोमांचक समापन के लिए पूरी तरह तैयार है। रविवार के बाद साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी जो मंगलवार (23 मई) से चेन्नई में शुरू हो रहा है।