• खड़गे बोले : मैं कर्नाटक का 'भूमिपुत्र' हूं(22:55)
    बेंगलुरु, 13 मई (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि वह कर्नाटक के 'भूमिपुत्र' हैं। उनकी पार्टी ने शनिवार को घोषित विधानसभा चुनाव के परिणाम में 224 में से 136 सीटों पर जीत दर्ज की है।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक की जीत के लिए कांग्रेस को दी बधाई(18:21)
    नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधान सभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने विधान सभा चुनाव में कठिन परिश्रम करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए यह भी कहा है कि आने वाले समय में भाजपा और अधिक जोश के साथ कर्नाटक की सेवा करेगी।
  • भाजपा के काम नहीं आया बजरंगबली का मुद्दा, जेडीएस से कांग्रेस शिफ्ट हुआ मुस्लिम वोट बैंक(16:30)
    नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)| कर्नाटक विधान सभा चुनाव के नतीजों को स्वीकार करते हुए भाजपा अब हार की समीक्षा और इसके मुताबिक पार्टी में बदलाव लाने की बात कह रही है। हालांकि पार्टी के कई नेता यह मान रहे हैं कि कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर बैन लगाने के वादे की वजह से मुस्लिम समुदाय का एकतरफा ध्रुवीकरण कांग्रेस के पक्ष में हुआ, जिसकी वजह से जेडीएस के वोट बैंक में बहुत ज्यादा गिरावट आई और इस तरह का चुनावी नतीजा सामने आया।
  • जालंधर में 'आप' की जीत, कर्नाटक चुनाव में पलटी किस्मत(15:48)
    नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी (आप) ने जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की, लेकिन कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उसकी किस्मत उलट गई, जहां अधिकांश उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की। उनकी जमानत जब्त कर ली।
  • जीत के बाद भावुक शिवकुमार बोले, बीजेपी में शामिल होने के बजाय जेल जाना चुना(14:49)
    बेंगलुरु, 13 मई (आईएएनएस)| कांग्रेस के कर्नाटक अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार कनकपुरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के आर अशोक को 76,408 वोटों से हराकर भावुक हो गए। पत्रकारों को संबोधित करते हुए, शिवकुमार ने कहा कि बीजेपी ने एक साजिश रची थी और मुझे जेल जाने या बीजेपी में शामिल होने का विकल्प दिया था। मैंने जेल जाने का विकल्प चुना। सोनिया गांधी ने मुझसे तिहाड़ जेल में मुलाकात की, उन्होंने मुझ पर इतना विश्वास किया। शिवकुमार अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और बोलते-बोलते रोने लगे।
  • अब सीएम पद पर निगाहें, सिद्धारमैया या शिवकुमार(14:30)
    बेंगलुरू, 13 मई (आईएएनएस)| कर्नाटक में प्रचंड जीत के बाद कांग्रेस पार्टी की निगाहें अब इस बात पर टिक गई हैं कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। विपक्ष के नेता सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार इस पद के लिए सबसे आगे हैं। दोनों फैसले के लिए आलाकमान की ओर देख रहे हैं।
  • कुमारस्वामी जीते, बेटे निखिल हारे(14:01)
    बेंगलुरु, 13 मई (आईएएनएस)| पूर्व पीएम एच.डी. देवेगौड़ा का परिवार, उनके पोते और जद-एस के उम्मीदवार निखिल कुमारस्वामी रामनगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एच.ए. इकबाल हुसैन से चुनाव हार गए। हुसैन को 72,898 वोट और कुमारस्वामी को 61,692 वोट मिले। बीजेपी प्रत्याशी गौतम गौड़ा को केवल 10,870 वोट ही मिल पाए. कुमारस्वामी की यह दूसरी हार है। उनकी मां अनीता कुमारस्वामी ने पहले इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था।